वेबसाइट को गूगल में रेंक  कराये फ्री में


जाने किसी भी वेबसाइट को गूगल में रेंक कैसे कराये फ्री में 




नमस्कार स्वागत है आपका kkfrelancer में आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की आप अपनी किसी भी वेबसाइट को बिना कीसी शुल्क के बिलकुल फ्री में कैसे गूगल में सबसे ऊपर दिखा सकते है , 



किसी भी वेबसइट को बिना  किसी एडवर्टिजमेंट में बिलकुल फ्री में गूगल जैसे सर्च इंजन में सबसे ऊपर पाना डिजिटल मार्केटिंग भाषा में ऑर्गनिक 

( organic) या नेचरल रेंक ( Naturale Rank ) कहते है , जो हर किसि व्यवसाय के लिए बहुत ही जरुरी है 


आज हर कोई चाहता है बिना किसी लागत के अपनी या अपने बिजनेस की वेबसाइट को गूगल में सबसे ऊपर दिखाना ताकि वह अपने व्यवसाय को और अधिक बढ़ा सके , तो आज हम उन सभी तथ्यों के बारे में चर्चा करेंगे जो आपकी वेबसाइट को ऑर्गेनिक या नेचुरल तरीके से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के गूगल में सबसे ऊपर दिखाई देने लगेगी | 



ऑर्गेनिक रूप से किसी भी वेबसाइट को गूगल (Google )  या गूगल जैसे किसी भी अन्य वेब सर्च इंजन ( search engine) में सबसे ऊपर दिखाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग ( Digital  Marketing  ) की भाषा में स वेबसाइट (Website ) का SEO (search engine optimization) करना कहते हैं 

SEO  क्या है ? यह किसी वेबसाइट को कैसे सबसे ऊपर दिखा सकता है या गूगल में कैसे वेबसाइट को रैंक (Google  Rank )  करवा सकता है SEO  का मतलब है सर्च इंजन के लिए आपकी वेबसाइट का ऑप्टिमाइजेशन  यह SEO  स्ट्रेटजी आपकी वेबसाइट में इंप्लीमेंट की जाती है , 


 सर्च इंजन में बेहतर परिणाम ( Result ) पाने के लिए वैसे तो ऐश्वर्या नीति में कई फैक्टर हैं जो आपकी वेबसाइट को सबसे ऊपर दिखने में सहयोग करते हैं आज हम यहां स के उन बेसिक फैक्टर के बारे में चर्चा करेंगे आपको बताएंगे ताकि आप उन फैक्टर पर ध्यान रखकर अपनी वेबसाइट को एक अच्छी पोजीशन दिला सकते हैं | 



वेबसाइट को गूगल में रैंक करवाने के बेसिक फेक्टर 



1 . वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाना 

2 . वेबसाइट के सभी वेबपेज़ के टाइटल को बनाना 

3 . सभी वेबपेज के डिस्क्रिप्शन बनाना 

4 . वेब पेज के लिए कंटेंट लिखना 

5 . इंटरनल लिंकिंग करना 

6 . बैकलिंक बनाना